
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का मॉडल पेपर जारी कर दिया है। इससे एक दिन पहले इंटर के सभी विषयों का मॉडल पेपर जारी किया गया था। बोर्ड की मानें तो इस बार प्रश्न पत्र पैटर्न में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस बार भी प्रश्नों की संख्या विकल्प के तौर पर दोगुनी होगी। वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में सभी खंडों में दोगुने प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन छात्रों को उसमें से आधे का ही जवाब देना होगा। वार्षिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में विकल्पों की संख्या को दोगुना कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर मॉडल पेपर उपलब्ध है।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली जाएगी। मैट्रिक आंतरिक मूल्यांकन 19 से 21 जनवरी तक होगा। मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड biharboardonline.bihar.gov.in पर 8 जनवरी से 15 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे। हालांकि स्टूडेंट्स इन्हें खुद से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। स्कूलों को अपने लॉग इन आईडी से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद स्कूल प्रमुख स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड वितरित करेंगे।