About us : DurgaTutorial.com

 About us saroj kumar mishra

Director & Founder

Saroj kr. Mishra

ये मत सोचो जमाने ने तुम्हें क्या दिया।

हमेशा ये सोचो जमाने को तुमने क्या दिया ।।

मैं सरोज कुमार मिश्रा (Director, Durga Tutorial) 1996 से इस संस्था को चला रहा हूँ मैंने जब इस संस्था की शुरुआत की तब अकेला था और आज भी अकेला हूँ, फर्क बस इतना है मेरे पढ़ाये गए हज़ारो छात्र सामाज के अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर चुके है। सैकड़ों छात्र मुझसे जुड़कर छात्र से शिक्षक बन गए और आज समाज को नई दिशा दे रहे है। मेरी पढ़ो – पढ़ाओ योजना 2003 से 2019 तक चली जो काफ़ी सफल रही। इसका उद्देश्य मुफ्त एवं बहुत कम खर्च में समाज को शिक्षित करना और चरित्र निर्माण था। मैं अब डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से प्रतिमाह 1000 बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का लक्ष्य रखा हूँ।

About us Ashish singh senger

Ashish Kr. Singh (Web Developer)

Email-Senghar15dec2015@gmail.com

Contact-9955006608 (Whatsapp Only)