Bihar Board 10th Result 2023: 28 मार्च को जारी हो सकता है 10वीं का रिज़ल्ट।

bihar board 10th result 2023
BSEB RESULT

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के रिज़ल्ट को लेकर पूरी तैयारी बोर्ड द्वारा कर ली गई है। लगभग 650 स्टूडेंट्स को पटना बोर्ड ऑफिस में बुलाया गया था ताकि सही टॉपपर का पता चल सके। कुछ मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो बोर्ड आज शाम तक रिज़ल्ट के बारे बोर्ड अपने सोश्ल मीडिया से पेज से अपडेट दे सकता है।

लगभग 17 लाख छात्र कर रहे है रिजल्ट का इंतज़ार:

तकरीबन 17 लाख छात्रों नें इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। इतने छात्र होने के वावजूद बोर्ड नें रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है। बस कुछ दिनों के अंदर ही सभी छात्रों की इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है।

21 मार्च को जारी हुआ था 12वीं का रिज़ल्ट:

बिहार विघालय परीक्षा समिति नें इंटर वार्षिक परीक्षाफल-2023 इसी महीने 21 को जारी कर दिया। 12वीं के रिजल्ट जारी होने के साथ ही सभी छात्रों की नज़रे अब मैट्रिक के रिजल्ट पर आके अटकी है। अगर 12वीं की रिज़ल्ट को देखे तो 83% इस बार छात्र पास हुये जो कि एक बहुत बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है।

फेक कॉल से रहे सावधान:

बिहार बोर्ड के छात्रों को फेक कॉल से सावधान रहने की जरूरत है छात्रों के पास कॉल करके फ़ेल होने की बात कही जा रही है और पैसे लेकर पास कराने को कहा जा रहा है। जब तक आधिकारिक घोषणा बिहार बोर्ड तरफ से नहीं होती है जब तक छात्र अफवाहों से बचे।

कैसे चेक करें 10वीं रिज़ल्ट:

10वीं का रिज़ल्ट छात्र बोर्ड के ऑफिसियल वैबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर चेक कर सकते है या हमारे वैबसाइट https://durgatutorial.com/ पर देख सकते है।

बिहार बोर्ड से जुड़ी हर Update के लिए हमारे Website https://durgatutorial.com/ को देखते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *