
Bihar Board 11th Admission 2023:
बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन के लिए राज्य के सभी विद्यालयों और कॉलेजों की सूची जारी कर दी गई है। सभी सरकारी व निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज व संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों की सूची शनिवार को जारी की गई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस साल राज्य के 10266 स्कूलों व कॉलेजों में इंटर में एडमिशन होगा।
Bihar Board 11th Admission 2023: शिक्षण संस्थानों के प्रधान 26 अप्रैल तक दर्ज कर सकते है आपत्ति:
ओएफएसएस के संयुक्त सचिव ने कहा कि इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी शिक्षण संस्थानों के विषयवार एवं संकायवार सीटों की संख्या ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। वेबसाइट https://ofssbihar.in पर जाकर विषयवार सूची देखी जा सकती है। जिन शिक्षण संस्थानों के प्रधान को सूची के संबंध में कोई आपत्ति है, वे 26 तक समिति के इमेल आइडी bsebjsofss@gmail.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
Online Facilitation System for Students (OFSS):
आपको बातें दे कि बिहार बोर्ड में इस बार भी पिछले वर्ष की तरह OFSS के माध्यम से अड्मिशन लेगा। Addmission की प्रक्रिया बिल्कुल आसान होगी। छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन देना होगा। उसके बाद बोर्ड सूची जारी करेगा। छात्रों को उनके अंग,कोटि,विषय के अनुसार कॉलेज में सीट उपलब्ध कराया जायेगा।
Online Facilitation System for Students (OFSS): Official Notice

Download Notice PDF Click Here
OFSS Bihar Admission- College Info
OFSS Bihar Admission- College Info Click Here
Online Facilitation System for Students (OFSS): Contact Details
Bihar School Examination Board (BSEB), Sinha Library Road , Patna – 800017
Phone No.- 0612-2226926/0612-2227588
Help Line Numbers for Schools/ Colleges
1 0612-2230051
2 0612-2232239
3 0612-2232227
Helpline Time
10.00 A.M – 5.00 P.M on all working days
Help Line Number for Students (10 Lines)
0612-2230009
Helpline Time
10.00 A.M – 5.00 P.M on all working days
Bihar Board Official Website:
Official Website: http://biharboardonline.bihar.gov.in/
बिहार बोर्ड से जुड़ी हर Update के लिए हमारे Website https://durgatutorial.com/ को देखते रहें।