Bihar Board 12th Compartment Exam 2023: इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा कल से, 105 केंद्रों पर 56,435 परीक्षार्थी होंगे शामिल।

Bihar Board 12th Compartment Exam 2023

Bihar Board 12th Compartment Exam 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 में कुल 56,435 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा राज्य के 105 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। परीक्षा 26 अप्रैल यानी कल से शुरू होकर 8 मई तक चलेगी। 56,435 परीक्षार्थी में कुल 26,795 छात्राएं एवं 29,640 छात्र शामिल होंगे।

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहले दिन पहली पाली में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा होगी। पहले दिन की दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के जीवविज्ञान, कला संकाय के इतिहास और वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए पटना जिले में 3,718 परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में परीक्षार्थियों को डाटा रहित उत्तरपुस्तिका, ओएमआर उत्तरपत्रिका दी जाएगी।

परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली दो बजे से 5:15 बजे तक संचालित होगी। दोनों पालियों में परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर जाना वर्जित रहेगा। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। हर परीक्षा कक्ष में 2 शिक्षक रहेंगे। परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य होगा। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में 5,825 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। ये परीक्षार्थी सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे।

शिक्षा मंत्री नें किया छात्रों से अपील:

chnadrashekhar

Bihar Board 12th Compartment Exam 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित होने वाली वर्ष 2023 की इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष (सैद्धान्तिक) परीक्षा, दिनांक- 26 अप्रैल, 2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक- 08 मई, 2023 को समाप्त होगी। छात्र / छात्राओं की प्रतिभा, क्षमता को सम्मान देने एवं उनके शैक्षिक प्रदर्शन को प्रतिष्ठित करने के लिए कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु सरकार दृढ़संकल्पित है। इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही छात्र एवं छात्राएँ विभिन्न तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संस्थानों में नामांकन के योग्य होते हैं, जहाँ अपनी प्रतिभा के बल पर कामयाबी हासिल कर अपने साथ-साथ समाज तथा प्रदेश तथा देश को गौरवान्वित करते हैं। परीक्षा में कदाचार को रोककर अपने भावी पीढ़ी को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण का शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराना सरकार एवं समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बिहार के सभी परीक्षार्थियों एवं राज्यवासियों से अनुरोध है कि शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान से बिहार को पुनः ज्ञान की भूमि प्रतिस्थापित कर भारत को विश्वगुरू बनाने की दिशा में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इस हेतु कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन में संपूर्ण सहयोग करें।
आप सबों की उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ।
(प्रो० चन्द्रशेखर) मंत्री शिक्षा विभाग, बिहार

Bihar Board Official Website:

Official Website: http://biharboardonline.bihar.gov.in/

बिहार बोर्ड से जुड़ी हर Update के लिए हमारे Website https://durgatutorial.com/ को देखते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *