Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023: जल्दी अप्लाई करें इंटर स्कूटिनी के लिए 29 मार्च तक मौका।

Bihar Board 12th Scrutiny
Bihar Board 12th Scrutiny

Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023: बिहार बोर्ड नें रिज़ल्ट जारी करने के अलगे ही दिन 12वीं के छात्रों के लिए Scrutiny की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। आज Scrutiny फॉर्म Submit करने की अंतिम तिथि है। अगर आप भी अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो बोर्ड द्वारा जारी दिये लिंक के माध्यम से आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

कैसे करें अप्लाई:

Step: 01 वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in Open करें।

Step: 02 Apply for scrutiny (Intermediate Annual Examination, 2023)” पर Click करें।

अथवा

Step: 01 वेबसाईट scrutinyss.biharboardonline.com Open करें।

Step 02 परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर लिखित रोल कोड, रोल नंबर एवं Registration Number को अंकित कर Register करेंगे।

Step: 03 संख्या एवं Registration Number के माध्यम से Login करेंगे। परीक्षार्थी को जिस विषय संशय हो, वे उस विषय के सामने दिये गए Apply Button पर क्लिक करके Apply कर सकते हैं।

Step: 04 Register करने के उपरांत स्क्रूटनी आवेदन संख्या प्रदर्शित होगा, आवेदक स्क्रूटनी आवेदन तत्पश्चात् आवेदक प्रति विषय निर्धारित शुल्क का ऑनलाईन भुगतान करेंगे।

आपको बता दे कि बिहार बोर्ड इंटर कॉपी चेकिंग का काम 24 फरवरी से शुरू हुआ था। इस बार बोर्ड की परीक्षा में 1318227 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 681795 छात्र और 636432 छात्राएं थीं।

आपको बता दें जिन्होंने स्क्रूटिनी के लिए आवेदन किया है वो भी विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि उत्तर पुस्तिकाओं के पुनरीक्षण के बाद किसी परीक्षार्थियों के अंकों में परिवर्तन के बाद वे सफल होते हैं, तो उनका इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का परीक्षाफल ही मान्य होगा। स्कूटिनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च है।

बिहार बोर्ड से जुड़ी हर Update के लिए हमारे Website https://durgatutorial.com/ को देखते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *