बिहार बोर्ड ने शुरू करा दिया है मूल्यांकन:

बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। बोर्ड के तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 24 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी। हमेशा की तरह ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि बिहार बोर्ड इस बार भी अपने रिजल्ट को सबसे पहले जारी करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के कॉपियों का मूल्यांकन 24 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगा। वहीं 10वीं परीक्षा 2023 की कॉपियों का मूल्यांकन 1 मार्च से 12 मार्च के बीच किया जाए।
परीक्षा परिणाम घोषणा की बात करें तो मूल्यांकन प्रक्रिया होने के बाद बोर्ड द्वारा 31 मार्च 2023 तक रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। बिहार बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in और Durgatutorial.com पर देख सकेंगे।