Bihar Board Result 2023

bseb 10th result

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित। नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से आप अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते है।

BSEB 10th Result 2023: Bihar Board 10th Result Direct Link

Bihar Board 10th Result 2023 Link-1 (Marks Only)

Bihar Board 10th Result 2023 Link-2 (Marksheet)

Bihar Board 10th Result 2023: आज 01:15 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।

bseb official
@bsebofficial

BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड नें अपने आधिकारिक Twitter Account से जानकारी देते हुये बताया श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 31.03.2023 को अपराह्न 01:15 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।

BSEB 10th Result 2023: Bihar Board 10th Result Direct Link

Bihar Board 10th Result 2023 Link-1 (Marks Only)

Bihar Board 10th Result 2023 Link-2 (Marksheet)

लगभग 17 लाख छात्र कर रहे है रिजल्ट का इंतज़ार:

तकरीबन 17 लाख छात्रों नें इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। इतने छात्र होने के वावजूद बोर्ड नें रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है। बस कुछ दिनों के अंदर ही सभी छात्रों की इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है।

21 मार्च को जारी हुआ था 12वीं का रिज़ल्ट:

बिहार विघालय परीक्षा समिति नें इंटर वार्षिक परीक्षाफल-2023 इसी महीने 21 को जारी कर दिया। 12वीं के रिजल्ट जारी होने के साथ ही सभी छात्रों की नज़रे अब मैट्रिक के रिजल्ट पर आके अटकी है। अगर 12वीं की रिज़ल्ट को देखे तो 83% इस बार छात्र पास हुये जो कि एक बहुत बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है।

फेक कॉल से रहे सावधान:

बिहार बोर्ड के छात्रों को फेक कॉल से सावधान रहने की जरूरत है छात्रों के पास कॉल करके फ़ेल होने की बात कही जा रही है और पैसे लेकर पास कराने को कहा जा रहा है। जब तक आधिकारिक घोषणा बिहार बोर्ड तरफ से नहीं होती है जब तक छात्र अफवाहों से बचे।

कैसे चेक करें 10वीं रिज़ल्ट:

10वीं का रिज़ल्ट छात्र बोर्ड के ऑफिसियल वैबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर चेक कर सकते है या हमारे वैबसाइट https://durgatutorial.com/ पर देख सकते है।

BSEB 10th Result 2023 Link (Active Soon)

BSEB 12th Result 2023 Check Link

Bihar Board 12th Result 2023 Link-1 (Marksheet)

Bihar Board 12th Result 2023 Link-2

Bihar Board 12th Result 2023 Link-3

Bihar Board Official Website

बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ है।

Bihar Board 12th scrutiny: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के जारी परीक्षाफल से यदि कोई परीक्षार्थी असंतुष्ट हैं तो वे उस विषय / विषयों की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटनी के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

स्क्रूटनी हेतु ऑनलाईन आवेदन समिति की वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 29.03.2023 तक किया जा सकता है। |

Bihar Board 12th scrutiny: स्क्रूटनी हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया:

Step: 01 वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in Open करें।

Step: 02 Apply for scrutiny (Intermediate Annual Examination, 2023)” पर Click करें।

अथवा

Step: 01 वेबसाईट scrutinyss.biharboardonline.com Open करें।

Step 02 परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर लिखित रोल कोड, रोल नंबर एवं Registration Number को अंकित कर Register करेंगे।

Step: 03 संख्या एवं Registration Number के माध्यम से Login करेंगे। परीक्षार्थी को जिस विषय संशय हो, वे उस विषय के सामने दिये गए Apply Button पर क्लिक करके Apply कर सकते हैं।

Step: 04 Register करने के उपरांत स्क्रूटनी आवेदन संख्या प्रदर्शित होगा, आवेदक स्क्रूटनी आवेदन तत्पश्चात् आवेदक प्रति विषय निर्धारित शुल्क का ऑनलाईन भुगतान करेंगे।

आपको बता दे कि बिहार बोर्ड इंटर कॉपी चेकिंग का काम 24 फरवरी से शुरू हुआ था। इस बार बोर्ड की परीक्षा में 1318227 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 681795 छात्र और 636432 छात्राएं थीं।

ओवरऑल 83% उत्तीर्ण, 5 टॉपर की लिस्ट।

साइंस कैटेगरी

आयुषी नंदन- खगड़िया- 94.8
हिमांशु कुमार- नालंदा- 94.4
शुभभ चौरसिया-औरंगाबाद- 94.4
अदिति कुमारी-सारण- 94.2
रामा भारती- अररिया-93.8

आर्ट्स कैटेगरी


मोहादेशा- पूर्णिया- 95
कुमारी प्रज्ञा-पूर्णिया-94
सौरभ कुमार- नालंदा-93.8
लक्ष्मी कुमारी- बक्सर-93.2
मोहम्मद शारीक- गोपालगंज- 93

कॉमर्स कैटेगरी


सौम्या शर्मा- औरंगाबाद-95
रजनीश कुमार पाठक-औरंगाबाद- 95
भूमि कुमारी- सीतामढ़ी- 94.8
तनुजा सिंह-औरंगाबाद- 94.8
कोमल कुमारी- गया- 94.8

बिहार बोर्ड से जुड़ी हर Update के लिए हमारे Website https://durgatutorial.com/ को देखते रहें।